Raipur: In a significant development in poll-bound Chhattisgarh, state Congress president Bhupesh Baghel has been remanded to judicial custody for 14 days by a special CBI court on Monday after the central investigating agency filed charge-sheet against him and others in connection with a case of circulation of a fake sex CD.
छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत के बहुचर्चित सीडी कांड में सीबीआई की एक कोर्ट ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक भूपेश बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसी चर्चित कांड में पिछले साल वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.
#ChhattisgarhElection2018 #BhupeshBaghelJail #SexCDCase