India Vs Afghanistan Asia Cup 2018: Dinesh Karthik touches Mohammad Shahzad's feet|वनइंडिया हिंदी

Views 2.8K

Cricket is a gentleman game and Dinesh karthik has proved it. It was 25th over of Afghanistan's first innings and Mohamma shahzad was at non striker end. Suddenly, he felt quite uncomfortable in running as his shoelace was out.

#Asiacup2018, #INDvsAFG, #dineshkarthik, #mohammadshahzad

क्रिकेट में मैदान कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है. जो कहीं न कहीं साबित करता है कि क्रिकेट सच में जेंटलमैन गेम है. भले ही दो टीमें मैदान में मैच जीतने के लिए पूरी जोर लगा देते हैं. और कई बार खिलाड़ी आपस में झगड़ भी बैठते हैं. लेकिन, इसे दरकिनार कर दिया जाए तो इस खूबसूरत खेल की बात ही कुछ और है. आज भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा ही पल देखने को मिला. जब स्टेडियम में मौजूद दर्शक खड़े होकर तालियाँ बजाने लगे. पहली पारी के 25वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद दिनेश कार्तिक मोहम्मद शहजाद के पांव के फीते बांधते दिखे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS