Bangladesh and Pakistan will look to seal last available berth for tournaments final when they go up against each other in the sixth fixture of the Super Four stage at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Sunday, September 26. The winner of the virtual semifinal will ultimately face India on September 28 in hope to get their hands on the reputed trophy. #Asiacup2018, #PAKvsBAN, #Sarfrazahmed
दुबई में चल रहे एशिया कप टूर्नामेंट अब अपने आखिरी चरण में पहुँच गया है. फाइनल बर्थ के लिए छह बार की चैंपियन भारतीय टीम पहले ही पहुँच टिकट कटा चुकी है. लेकिन, एक और फाइनलिस्ट के लिए सीट अब भी खाली है. जी हाँ, सुपरफॉर राउंड के अब आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम दो-दो हाथ करेगी. ये मैच शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने सुपर फॉर राउंड में एक-एक मैच जीतने में सफल रहा है. जबकि फाइनल में जाने के लिए कम से कम दो जीत चाहिए. ऐसे में जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचेगी.