India VS Afghanistan Asia Cup 2018 Match Highlight:Match Tied After A Thrilling Last-Over Finish.The Asia Cup 2018 Super Four clash between India (252 all out) and Afghanistan ended in a tie as Rashid Khan bowled a brilliant last over, defending just seven runs. Afghanistan opted to bat first after winning the toss and posted a competitive 252/8 in 50 overs as opener Mohammad Shahzad (124) struck a brilliant century.
#IndiaVSAfghanistan #AsiaCup2018 #MSDhoni
टाई हुआ भारत और अफगानिस्तान का रोमांचक मुकाबला | भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2018 के सुपर-4 राउंड मुकाबला टाई हो गया। आखिरी ओवर तक चला ये मैच बेहद रोमांचक रहा। ये ओवर राशिद खान ने डाला। 253 रन के लक्ष्य का पीछी करने उतरे भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 रन की दरकार थी लेकिन टीम सिर्फ 6 रन ही बना सकी। राशिद खान ने पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा को नजीबुल्लाह के हाथों कैच कराकर मैच का पासा पलट दिया और टीम इंडिया 252 रन पर ऑलआउट हो गई |