India Vs Afghanistan Asia Cup 2018: MS Dhoni gets Angry on Kuldeep Yadav On Field|वनइंडिया हिंदी

Views 15

When it comes to conducting oneself on the field, there are very individuals in the game better than MS Dhoni. he chinaman spinner was setting the field and was taking longer than usual. Annoyed by it, Dhoni gave the young spinner a hilarious warning.“Bowling karega ya bowler change karien (Will you bowl or should I change the bowler)?,” said Dhoni before Kuldeep started bowling. #Asiacup2018, #INDvsAFG, #MSDhoni, #Dhonionkuldeep

कुलदीप यादव को धोनी ने गेंदबाजी के लिए भेजा था. लेकिन, कुलदीप अपने कहे अनुसार फील्डिंग लगाना चाहते थे. जबकि धोनी ऐसा नहीं चाहते थे. लेकिन, कुलदीप यादव गेंदबाजी छोर पर धोनी से निवेदन करने लगे कि आप उधर जाओ. इसी आवेश में आकर धोनी ने विकेट के पीछे से खड़े होकर बोला-बॉलिंग करेगा या फिर बॉलर चेंज करें. स्टंप माइक की ये आवाज सुनकर हर किसी की छूट गयी. जबकि कुलदीप यादव को अपना गुस्सा थूकना पड़ा. आपको बता दें, अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में कुलदीप यादव ने दस ओवर में 38 रन देकर दो विकेट हासिल किया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS