raebareli krishna nursing home did wrong treatment of man lost his both legs
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में प्राइवेट डॉक्टरों के ऐसे कई किस्से सुनने में आते हैं जो मरीजों के मन में डर पैदा करते हैं। अभी हाल में जहां डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में कैंची भूल गए थे तो वहीं आज जो मामला सामने आया है उसने धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों पर से लोगों का विश्वास खत्म कर दिया है। रायबरेली में स्थित नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर आरोप लगा है कि उन्होंने गलत इलाज करके एक शख्स की जिंदगी बर्बाद कर दी। गलत इलाज के कारण मरीज के शरीर में इन्फेक्शन फैल गया जिससे उसके शरीर के नाजुक अंग और दोनों पैर काटने पड़े।