Surgical strike anniversary- PM Modi inaugurates Parakram Parv in Jodhpur

Hindustan Live 2018-09-28

Views 1K

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जोधपुर पहुंचे हैं। यहां मिलिट्री स्टेशन पर वह सेना की प्रदर्शनी 'पराक्रम पर्व' का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने आज सुबह कोणार्क कोर के युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थीं। 28 से 30 सितंबर तक देश में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है।

पराक्रम पर्व
भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर, 2016 की दरम्यानी रात को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया था। सेना की इस शौर्य गाथा के दो साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर देश के 51 शहरों में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है। कई स्थानों पर तीन दिनों तक सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इसमें सेना के हथियार और अन्य सैन्य उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे।

https://www.livehindustan.com/national/story-surgical-strike-anniversary-pm-modi-inaugurates-parakram-parv-in-jodhpur-2195566.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS