India VS West Indies: Rohit Sharma not in Test Team, Harbhajan Singh gets angry. Indian spinner Harbhajan Singh on Sunday expressed his anger after selectors did not include Asia Cup winning captain Rohit Sharma to the national squad for the upcoming Test series against West Indies.
#IndiaVSWest Indies #RohitSharma #HarbhajanSingh
वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज में रोहित को मौका नहीं, हरभजन सिंह ने उठाए सवाल | बीसीसीआई के फैसले पर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में रोहित शर्मा का नाम नहीं, आखिर चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं? क्या किसी को अंदाजा है? अगर किसी को पता हो तो मुझे बताएं क्योंकि मैं तो इस बात को पचा नहीं पा रहा।' इसके अलावा रोहित के फैंस लगातार चयनकर्ताओं की आलोचना कर रहे हैं। कुछ क्रिकेट फैंस चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल के सिलेक्शन पर भी सवाल उठा रहे हैं।