VIDEO: कार्यक्रम में माइक बंद कराने से नाराज विधायक LG किरण बेदी से भिड़ा

Views 1.2K

Verbal spat on stage between Puducherry Governor Kiran Bedi and AIADMK MLA

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और एक स्थानीय विधायक के बीच हुई कथित बहस का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में किरण बेदी और एआईएडीएमके के विधायक के बीच हो रही बहस को सुना जा सकता है। यह कार्यक्रम खुले में शौच मुक्त केंद्र शासित प्रदेश की घोषणा करने के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को पुडुचेरी के उप्पालम विधानसभा में हो रहा था। इसकी जानकारी किरण बेदी ने एक दिन पहले ट्विटर पर भी दी थी।

इस घटना के के बाद विधायक गुस्सा हो गए और किरण बेदी से उलझ गए। इस दौरान दोनों के बीच काफी तेज नोंकझोंक हुई। बेदी ने विधायक को मंच से नीचे उतरने तक के लिए कह डाला। जिसके बाद मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया।

इस घटना के दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग विधायक का समर्थन करते नजर आए वहीं किरण बेदी की हूटिंग करते दिखे। इस घटना पर किरण बेदी ने कहा कि, वह इस तरह की घटनाओं का पहले भी सामना कर चुकी हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS