With the Asia Cup over, Fans of Indian cricket will turn their attention towards the Indian team's next assignment,a home Test series against West Indies. While this series in itself is likely to be an easy one for India, the selectors and management will have their eyes on the Test series against Australia, and will look to utilise this series to put at bay all the concerns which arose in England. Here is 11 men of Indian Cricket team who will conquer West Indian side.
#INDvsWI, #INDvsWItestseries, #viratkohli, #Teamindia
लगभग पांच साल के लंबे अंतराल के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई है. इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम भारत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जबकि इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. शिखर धवन और मुरली विजय, जो पहले भारतीय पारी की शुरुआत करते थे. उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया है. जबकि पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे युवा खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने विश्वास जताया है. वहीं, लगभग तीन हफ्ते आराम करने के बाद कप्तान विराट कोहली भी टीम में लौटेंगे. तो चलिए इसी सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन.