Baba Daati Maharaj, who is stranded in the sexual assault case from the disciple, is not taking the name of the victim. The Delhi High Court on Wednesday, hearing the petition filed on behalf of the victim, has transferred the crime branch from CBI to CBI. The court has given this order expressing resentment over the arrest of Datti Maharaj.
शिष्या से यौन शोषण मामले में फंसे बाबा दाती महाराज की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को पीड़िता की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच के लिए क्राइम ब्रांच से सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है। कोर्ट ने दाती महाराज की गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ये आदेश दिया है।