India Vs WI 1st Test: Virat Kohli wins the Toss, elected to bat first|वनइंडिया हिंदी

Views 44

India captain Virat Kohli won the toss and elected to bat first against West Indies in the first of the two-Test series here on Thursday (October 4). India are playing with three spinners on a track which has a slight amount of green grass. Teenage prodigy Prithvi Shaw is making his Test debut for India and will be opening the innings with KL Rahul. The 18-year-old was handed his Test cap from the skipper and congratulated by the rest of the teammates.

राजकोट में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम में कुछ ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. उम्मीद के अनुसार शार्दुल ठाकूर को बाहर किया गया है. जबकि टीम में कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा और अश्विन के तौर पर टीम में तीन स्पिनर हैं. वहीं, 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आज पहली बार इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. पृथ्वी और केएल राहुल भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं, आज वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर टॉस के लिए नहीं आए थे. उनकी जगह क्रेग ब्रेथवेट टॉस के लिए आए थे. वेस्टइंडीज की ओर से आज तेज गेंदबाज केमर रोच नहीं खेल रहे हैं.

#INDvsWI, #INDvsWI1stTest, #viratkohli, #Prithvishaw

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS