यूपी: कैण्ट इलाके में मौजूद घर में लगी भीषण आग, देर से पहुंची फायर टीम, सारा सामान जलकर खाक

Views 130

a fire burn in a house in cant area of varanasi

वाराणसी। यूपी के वाराणसी कैण्ट इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मुख्य डाकघर के पास एक मकान में आग लग गई। कुछ ही पलों में पूरा मकान धूं -धूं कर जल उठा तो स्थानीय लोग भी मौके पर आ गए। यही नहीं आग की लपटें इतनी तेजी से फैल रही थी कि यह देखने के लिए राहगीर भी वहां रुक गए थे। यही नहीं इस आग ने पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। गनीमत थी कि पास में खड़ी स्कूल बस इस आगे के चपेट में आने से बच गई। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक आसपास के लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पा लिया था। इस आग से घर के अंदर रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए। वहीं परिवार की महिला के मुताबिक उसके कान और पैर के जेवर और कुछ पैसे भी जलकर राख में तब्दील हो चुके हैं।

कैण्ट थाना क्षेत्र के केंटोरमेंट इलाके में सेना और प्रशासनिक कई अधिकारियों के बंगले है। वहीं जिले का प्रधान डाकघर भी इसी इलाके में बना हुआ है। इन सब के बावजूद आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर फायर फाइटर की टीम कों पहुंचने में काफी समय लगा। वहीं आग इतनी भयानक थी कि यदि मकान के पास खड़ी बस में लग जाती तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। इस मकान में रहने वाले शशि देवी ने बताया कि उनके पति मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS