Congress president Rahul Gandhi urged Prime Minister Narendra Modi to bring petrol and diesel under the ambit of Goods and Services Tax (GST). He said, "Respected Modiji, the common people are troubled with skyrocketing prices of diesel and petrol. Please bring petrol and diesel under the ambit of GST."
#RahulGandhi #PetrolDiesel #PMModi
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर सियासत कोई नई बात नहीं है लेकिन अब इस पर केंद्र की मोदी सरकार जहां डैमेज केंट्रोल करने में लगी है तो वहीं कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को किसी भी कीमत पर हाथ से जाने नहीं देना चाहती है...राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि आदरणीय श्री मोदी जीआम जनता पेट्रोल - डीजल के आसमान छूते दामों से बहुत ज्यादा परेशान है.. आप कृपया पेट्रोल- डीजल को जीएसटी के दायरे में ले आइए...