मध्य प्रदेश: नर्मदा की महाआरती के साथ राहुल ने जबलपुर में शुरू किया रोड शो, देखें वीडियो

Views 178

rahul gandhi started his road show in jabalpur before worship of narmada river

भोपाल। सतना के बाद राहुल गांधी ने जबलपुर दौरे की शुरूआत रोड शो से की। इसके पहले उन्होंने नर्मदा तट पर बने ग्वारीघाट में महाआरती की। राहुल के पिछले चुनावी कार्यक्रमों की तर्ज पर इस कार्यक्रम में भी राहुल के हिंदुत्व छवि को भुनाने की कोशिश की गई। राहुल गांधी के साथ में कांग्रेस के यहां प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपक बावरिया और विवेक तंखा सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राहुल करीब 20 मिनट तक यहां रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS