यूपी: नामी कंपनी में पुलिस के सामने हो रहा था सरकारी अनाज का गोरखधंधा, पुलिस दे रही थी साथ

Views 130

kanpur police support the company who sell govt corps

कानपुर। यूपी के कानपुर देहात में कुशल फूड्स कंपनी में हजारों बोरी सरकारी अनाज हुआ बरामद। कंपनी के रसूख के आगे सभी पुलिस वाले बौने साबित हुए। किसी भी अधिकारी को हजारों बोरी सरकारी अनाज नहीं दिखा और बगैर जांच के कुशल फूड्स कंपनी को क्लीन चिट दे दिया गया। जाहिर है कुशल फूड्स बड़ा ब्रांड है लिहाजा उस पर कार्रवाई कैसे हो सकती है। कोई आम आदमी के यहां अगर सरकारी अनाज की चंद बोरिया ही निकल आती तो शायद वो जेल जा चुका होता। प्रशासन की इस प्रकार की नीति तथा कार्यशैली अब सवालों के घेरे में घिर चुकी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS