झारखंड बायो फ्यूल का हब बनेगा
हिन्दुस्तान पूर्वोदय 2018 सम्मेलन के 'विकास पथ पर पूरब' सेशन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार से झारखंड अलग होने के बाद इसका काफी विकास हुआ, यही हालत दूसरे राज्यों की भी है। झारखंड बायो फ्यूल का हब बनेगा। पूर्वोत्तर में कोयला से मिथिनॉल निकालेंगे, जिसका फायदा पूरे देश को मिलेगा। मिथिनॉल से डीजल से कम प्रदूषण होता है। काफी सस्ता भी पड़ेगा। चार जगह मिथेनॉल से बस चलेगी। बायो सीएनजी से किसानों को फायदा होगा। साथ ही जल्द ही बॉयो फ्यूल पर नीति बनेगी।
रांची टाटा एनएच का नया टेंडर होगा। अभी कुछ जमीन अधिग्रहण का काम बाकी है।
2019 अंत तक गंगा अविरल और निर्मल होगी
केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग, शिपिंग, जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2019 के अंत तक गंगा अविरल और निर्मल होगी। मार्च तक 70 फीसदी गंगा की सफाई हो जाएगी।
https://bit.ly/2Eeyo7U