Nishant Agarwal was arrested in a joint operation by the Uttar Pradesh and Maharashtra Anti-Terrorism Squads (ATS) at DRDO's Wardha Road facility in Nagpur. A Defence Research and Development Organisation (DRDO) employee was arrested on Monday from BrahMos missile unit in Maharashtra's Nagpur for allegedly leaking technical secrets to Pakistan.नागपुर में डीआरडीओ की वर्धा रोड सुविधा में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दल (एटीएस) द्वारा संयुक्त अभियान में निशांत अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान के तकनीकी रहस्यों को कथित रूप से लीक करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में ब्रह्मोस मिसाइल इकाई से सोमवार को एक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था।