Virat Kohli, Jasprit Bumrah retain top spots in ICC ODI rankings. India skipper Virat Kohli and his teammate Jasprit Bumrah maintained their top spot in the latest ICC ODI rankings for batsmen and bowlers respectively.
Kohli remained at the first place in the batsman's chart with 884 points and is followed by his deputy Rohit Sharma, who has 842 ranking points.
#ViratKohli #JaspritBumrah #ICC
वनडे रैंकिंग में कोहली-बुमराह टॉप पर | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को जारी हुई आईसीसी की नवीनतम खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं. कोहली 884 अंक के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं जबकि एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा 842 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य भारतीय शिखर धवन 802 अंक के साथ रैंकिंग में पांचवें पायदान पर हैं |