Loksabha Election 2019: Hardik Patel can be fight from Varanasi against PM Modi.Opposition is working on a strategy to unite only common candidate in Varanasi, among the possibilities of a major coalition in UP.
#LoksabhaElection2019 #HardikPatel #PMModi
2019 के नजदीक आने के साथ ही यूपी में सियासी तापमान चढ़ने लगा है. वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए विपक्ष पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को मैदान में उतार सकता है. लोकसभा चुनाव में बनारस के साथ ही ओडिशा के पुरी से पीएम नरेंद्र मोदी की दावेदारी के कयास जितने तेज हैं, उतनी ही चर्चा बनारस में हार्दिक पटेल की साझा उम्मीदवारी की भी है.