rajnikant arrived kashi vishwanath temple for worship of god in varanasi
वाराणसी। सुपर स्टार रजनीकांत मंगलवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। दरअसल रजनीकांत वाराणसी में अपनी फिल्म थलाइवा 165 की शूटिंग के लिए पिछले 15 दिनों से बनारस में मौजूद हैं। ये फिल्म वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर और चन्दौली में शूट हो रही है। आज शूटिंग से फ्री होने के बाद रजनीकांत होटल गए और वहां से लग्जरी गाड़ी में सवार होकर बिना किसी सुरक्षा के गुपचुप तरीके से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर करीब 7.30 पर पहुंचे। जब रजनीकांत मंदिर पहुंचे तो उस वक्त बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती चल रही थी। जिसके बाद वो आरती में शामिल होने के लिए करीब एक घंटे तक बाबा की चौखट पर बैठ कर आराधना करते रहे।