Manu Bhaker Claims India's First Gold medal in shooting at Youth Olympics 2018 | वनइंडिया हिंदी

Views 1

India's Young Shooting sensation Manu Bhaker won Gold medal in Shooting at youth Olympics 2018. This is the first time in Indian history that any medals came in 10m Air Pistol event. Manu Bhaker gained 235.9 points to clinch their First ever medal at Youth Olympic.

#Manubhaker, #Youtholympic2018, #ManubhakerGoldmedal

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को युवा ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली 16 वर्षीय भाकर ने 236.5 अंक बनाकर सोने का तमगा हासिल किया। रूस की इयाना इनिना ने 235.9 अंक के साथ रजत और निनो ने कांस्य पदक जीता। बता दें इस स्पर्धा के फाइनल राउंड में कुल 8 खिलाड़ियों ने फाइनल में शिरकत की थी, जबकि क्वॉलिफिकेशन राउंड में 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मनु ने क्वॉलिफिकेशन में भी पहला स्थान हासिल किया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS