दिल्ली विश्वविद्यालय में एक बार फिर पिंजरा तोड़ संगठन की छात्राओं ने हास्टलों में असमान कानून,छात्र छात्राओं की हास्टल फीस में असमानता, छात्रों की अपेक्षा आने जाने के समय में अंतर को लेकर न केवल डीयू के आर्ट फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन किया बल्कि डीयू के विभिन्न कॉलेजों के बाहर और कॉलेजों के अंदर प्रदर्शन किया