India Vs West Indies 2nd Test: Virat Kohli Speaks on Comparison Prithvi shaw with Sehwag | वनइंडिया

Views 103

After scoring a century in his maiden Test against West Indies, Prithvi Shaw has been compared with Sachin Tendulkar and Virender Sehwag. Skipper Virat Kohli insisted that the 18-year-old should be given space to grow. “I don’t think he should be rushed into anything yet because you need to give a youngster a space to grow, in his own abilities. This guy is supremely talented and he has got great ability as everyone saw.
#Viratkohli, #prithvishaw, #teamindia, #INDvsWI

पिछले कुछ हफ्तों से पृथ्वी शॉ को लेकर टीम इण्डिया में काफी चहल-पहल है. जब से पृथ्वी ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है. लोग इस 18 साल के ओपनर बल्लेबाज को दूसरा सचिन और सहवाग मानने लगे हैं. फैन्स से क्रिकेट क्रिकेट दिग्गज तक पृथ्वी की तुलना सहवाग-सचिन से करने लगे हैं. हालाँकि, इस मसले पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अलग ही राय रखते हैं. हैदराबाद में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान कोहली ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा," मुझे नहीं लगता कि उसको लेकर अभी किसी फैसले पर पहुंच जाना चाहिए. आपको इस युवा खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुसार आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त स्थान देना चाहिए. पृथ्वी शॉ बहुत टैलेंटेड प्लेयर हैं और जैसा हर किसी ने देखा कि वह उनकी बल्लेबाजी शैली बेहद अलग है."

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS