VIDEO: CCTV footage of Armed Assailants robbed in corporation bank Khaira Delhi.
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बैंक के अंदर लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है जब खैरा इलाके में चार हथियारबंद बदमाश कॉर्पोरेशन बैंक में लूट के इरादे घुस गए। इन बदमाशों का हौंसला किस कदर बुलंद था ये आप सामने आए सीसीटीवी फुटेज को देखकर समझ गए होंगे। जैसे ही ये बदमाश वारदात के लिए बैंक में घुसे उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने बैंक के कैशियर की भी गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं 3 अन्य लोग घायल भी हो गए। देखिए पूरे मामले का चौंकाने वाला वीडियो....
चार बदमाशों के कॉरपोरेशन बैंक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने की ये घटना द्वारका क्षेत्र के खेरा गांव ब्रान्च की है। सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में घुसते ही सबसे पहले बैंक के गार्ड से बंदूक छीनने की कोशिश की। इतना ही नहीं उन्होंने बैंक के गार्ड की जमकर पिटाई भी की। वहीं दो बदमाश बैंक में मौजूद लोगों को एक जगह पर इकट्ठा करने की कोशिश में जुट गए। इस दौरान बदमाश जमकर फायरिंग कर रहे थे।