शनिवार की शाम गुरुग्राम में गनमैन की गोली से घायल हुई जज की पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हई है। गोली लगने के बाद घायल मां-बेटे का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां शनिवार रात करीब 11:30 बजे जज की पत्नी की मौत हो गई।
https://www.livehindustan.com/ncr/story-gurugram-shootout-injured-wife-of-judge-died-last-night-in-hospital-son-situation-is-still-critical-2221503.html