Madhya Pradesh:Congress President Rahul Gandhi today arrived at Pitambra Shaktipeeth in Datia, Madhya Pradesh to offer prayers to the Goddess. Along with Rahul Gandhi, Congress leaders Jyotiraditya Scindia and Kamalnath were also present at the temple.
#MadhyaPradeshElection2018 #PitambaraPeeth #RahulGandhi
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के दतिया में मां पीताम्बरा शक्ति पीठ पर पूजा-अर्चना की। इस देवी स्थल पर आने वाले गांधी परिवार के राहुल गांधी तीसरे सदस्य हैं। इससे पहले यहां इंदिरा गांधी और राजीव गांधी आए थे। यह शक्ति पीठ राज्य की करीब 28 सीटों पर असर डालती है। मां पीताम्बरा को शत्रुनाश की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें