SABARIMALA: Kerala’s Sabarimala temple opened on Wednesday evening for the first time after the historic Supreme Court verdict allowing women between the age of 10 and 50 to pray there. But amid huge mobilisation by right-wing groups opposing the verdict and incidents of violence, there was not a single woman in the contested age group present anywhere near the sanctum till the time of going to press.
केरल के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के फैसेल के बावजूद बुधवार को महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाया. महिलाओं के प्रवेश को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान हजारों महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश की नाकाम कोशिशें की. हालांकि, मंदिर के श्रद्धालुओं ने उन्हें रोका, वहां मारपीट हुई और काफी हिंसा भी हुई. इस सब के बीच भी महिलाएं बुधवार को मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गई थीं. अब आज कोशिश इससे भी आगे जाने की हो रही है.