राजधानी के पांच सितारा होटल हयात में जमकर गुंडागर्दी करने वाला बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटे आशीष गुरुवार को सरेंडर करने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा। सरेंडर करने से पहले उसने एक वीडियो जारी किया है और खुद को बेकसूर बताया है।
आशीष ने कहा कि लड़की ने पहले अश्लील इशारे किए थे और मुझे आतंकी की तरह पेश किया गया। उसने कहा कि वह सुरक्षा के लिए हथियार लेकर आया किसी पर ताना नहीं था।
https://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-ashish-pandey-surrender-in-delhi-patiala-house-court-for-brandishing-gun-outside-hyatt-regency-2227654.html