Prime Minister Narendra Modi will attend the valedictory function of the Sai Baba Samadhi centenary celebrations in Shirdi Today, authorities of the Sai Temple Trust said. PM Modi’s visit comes a day after the centenary celebrations ended in the holy city of Shirdi.
शिरडी के साईं बाबा को समाधि लिए हुए आज 100 साल पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर शिरडी में बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और यहां एक रैली को संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री एक विशेष विमान से शिरडी के नए हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से श्री साईंबाबा संस्थान न्यास (एसएसएसटी) के लिए रवाना होंगे.