India VS West Indies 1st ODI Match Highlights: Rohit, Virat Guide India to an 8 Wicket Win. Top-order batsmen Rohit Sharma and Virat Kohli notched up brilliant centuries as Team India chased down a 333-run target with eight wickets to spare in the first One-Day International against the Windies at the Barsapara Cricket Stadium in Guwahati
#IndiaVSWestIndies #MatchHighlights #ViratKohli
रोहित और विराट ने की रनों की बारिश, 8 विकेट से जीती टीम इंडिया | भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। 323 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (152) और विराट कोहली (140) की शानदार पारियों की बदौलत आसानी से 42.1 ओवर में 326 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। रोहित और अंबाती रायुडू (22) नाबाद पवेलियन लौटे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 8 विकेट गंवाकर 322 रन बनाए थे।