The case of blackmailing the founder of Paytm Vijay Shekhar Sharma has come out. The police has arrested three blackmailers. Among them is a woman, who is being told as the secretary of Vijay ... whose name is Sonia. According to the police, the mastermind of this whole conspiracy is Sonia. He was arrested with the help of an electronic surveillance
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है, जो विजय की सेक्रेटरी बताई जा रही है... जिसका नाम सोनिया है। पुलिस के मुताबिक इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड सोनिया है. उसे इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दबोचा गया.
#Paytm #VijayShekharSharma #SoniaDhawan