नंदानगर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण को लेकर 24 और 28 अक्तूबर को पूर्वोत्तर रेलवे प्री-कास्ट ब्लाक डालेगा। इसको लेकर दो दिन यातायात बंद रहेगा। दोनों दिन यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए विभाग ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है।
एसपी ट्रैफिक आदित्या प्रकाश वर्मा ने बताया कि 24 अक्तूबर को नंदानगर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण को लेकर मंगलवार की रात 12 बजे से बुधवार रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है। कोनी से एयरपोर्ट रोड पर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ये वाहन रामनगर करजहां, देवरिया बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-route-diversion-for-kushinagar-due-to-nandanagar-underpass-in-gorakhpur-2234971.html