India VS West Indies 2nd ODI: Fans Reacts on Virat Kohli's 10000 ODI runs. Virat Kohli though has made it a habit to break Sachin Tendulkar’s records and he did so on Wednesday in Vizag as he breached the 10,000-run mark in one-day internationals during the second ODI against the Windies. #IndiaVSWestIndies #ViratKohli #Cricket
कोहली के दस हज़ारी बननें पर झूमे लोग | टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक बड़े वनडे रिकॉर्ड को 54 पारी के अंतर से तोड़ दिया। वो दुनिया में सबसे तेज गति से 10 हजार एकदिवसीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने करियर की 205वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की और सचिन तेंदुलकर के 17 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। विशाखापट्टनम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 129 गेंद पर नाबाद 157 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े।