India VS West Indies 2nd ODI Match Highlights: Shai Hope Helps WI Tie Second ODI. Riding on terrific century from middle-order batsman Shai Hope (123 not out), the Windies team salvaged a draw against India in the second one-day international (ODI) in Visakhapatnam on Wednesday.
#IndiaVSWestIndies #ShaiHope #ViratKohli
भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार रात विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम ने भारत द्वारा खड़े किए गए 321 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 321 रन ही बनाए। जिसके साथ ही ये मैच टाई रहा। युवा कैरेबियाई बल्लेबाज शाई होप (नाबाद 123 रन) ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए टीम को रोमांचक अंत तक पहुंचाया। अंतिम गेंद तक गए इस मैच में वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और होप ने चौका जड़ दिया जिसके साथ ही स्कोर टाई हो गया। दोनों टीमें बराबरी पर रहीं।