एसटीएफ ने पुराने लखनऊ में चल रहे अवैध ब्लड बैंक का पर्दाफाश कर गुरुवार देर रात पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग प्रोफेशनल डोनर का खून लेकर उसमें सेलाइन वाटर मिलाकर उसकी मात्रा दोगुना कर देते थे। सरगना अपने घर में ही प्रोफेशनल डोनर का खुद ही खून निकालता था और एक यूनिट ब्लड से दो यूनिट ब्लड बना लेता था।