India VS West Indies 3nd ODI: Shami out for last 3 ODI, Fans gets angry on BCCI.The team for the remaining three ODIs against Windies was announced by BCCI selection committee led by MSK Prasad. The 15-member squad sees the return of pacers Bhuvneshwar Kumar and Jasprit Bumrah. Pacer Mohammad Shami, who played the first two ODIs has been dropped for the remainder of the series.
#IndiaVSWestIndies #MohammedShami #Cricket
शमी को किया बाहर, भड़के लोग | भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 वनडे मैच की सीरीज चल रही है. जिसमें दूसरा मुकाबला भारत-वेस्टइंडीज ने ड्रॉ खेला. BCCI ने टीम इंडिया का दो मैचों क लिए सिलेक्शन किया था. बाकी बचे तीन वनडे के लिए सिलेक्शन हो चुका है. जिसमें सिलेक्टर्स ने शमी को बाहर का रास्ता दिखाया है. बुमराह और भुवनेश्वर को सिलेक्ट किया है. जिससे फैन्स काफी एक्साइटिड हैं. लेकिन एक बात से काफी नाराज हैं. वो है उमेश यादव को तीन वनडे में सिलेक्ट करना. लोगों में इस बात का गुस्सा है कि शमी ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया तो बाहर करना ठीक लेकिन उमेश यादव का क्या जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में अच्छा नहीं खेल पाए.