सड़क पर दिखा 12 फीट का भारी-भरकम अजगर तो लोग वीडियो बनाने लगे, बाल-बाल बचा सिपाही

Views 3.9K

Giant python in unnao district, attacking on people

उन्नाव में एक सड़क पर 12 फीट के लंबे-चौड़े अजगर को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के एक सिपाही ने उसे पकड़ना चाहा तो वह लपककर उसे काटने दौड़ा। लोग वीडियो बना रहे थे, लेकिन अजगर को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके। अजगर ने जब वर्दीधारी इंसान को देखा तो अपना मुंह फैलाए सिपाही के मुंह की ओर लपका। सिपाही एकदम पीछे हटका उससे बाल-बाल बचा। काफी मशक्कत के बाद भी अजगर काबू में नहीं आया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS