India VS West Indies 3rd ODI Innings Highlights: Hope, Nurse Power Windies To 283/9. With the return of Bhuvneshwar Kumar and Jasprit Bumrah, a confident Team India restricted the Windies to 283/9 in 50 overs, with Kuldeep Yadav (2/52) and Jasprit Bumrah (4/35) being the pick of the bowlers in the third ODI at the Maharashtra Cricket Association Stadium.
#IndiaVSWestIndies #Virat #MSDhoni
वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए दिया 284 रन का लक्ष | भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीएएस) में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शाई होप (95) की शानदार पारी के दम पर 9 विकेट गंवाकर 283 रन बनाए। होप ने शिमरॉन हेटमायर (37) और जेसन होल्डर (32) के साथ 56 और 76 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।