'मूंछों के किंग' कहे जाने वाले गिरधर ने अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मांगी यहां मन्नतें

Views 10

Meet the Girdhar Vyas with the 28ft moustache, who lives in bikaner rajasthan

जैसलमेर। 'मूंछों के किंग' कहे जाने वाले बीकानेर के गिरधर व्यास ने अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए रामदेवरा धाम में मन्नतें मांगी हैं। गिरधर व्यास की मूंछें 28 फीट लंबी हैं। वह वर्ष 1985 से मूंछें रख रहे हैं।

'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' को लेकर उनका कहना है कि वे इसके लिए परफेक्ट हैं। क्योंकि उन्हें अपने मूछों से इतना लगाव है कि वे 24 घंटे में से 16 घंटा अपने मूछों की देखरेख में बिताते हैं। जिस्से उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक पहचान बनी है। 33 वर्षों के लंबे अंतराल के पश्चात इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सके।''

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS