रियाणा: अर्जुन पुरस्कार विजेता दिनेश शर्मा आइसक्रीम बेचने को मजबूर,हरियाणा भिवानी के रहनेवाले इंटरनैशनल बॉक्सर और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दिनेश कुमार अब आइसक्रीम बेचने को मजबूर हैं।दिनेश की माली हालत खराब होने के कारण उसको मुक्केबाजी छोड़ कुल्फी का ठेला लगाना पड़ रहा है. उन्होंने कुल 17 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीते हैं और अब सरकार की मदद चाहते हैं.दिनेश का कहना है कि मेरे पिता ने ऋण लिया था ताकि मैं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेल सकूं. ऋण चुकाने के लिए, मुझे खेल के साथ-साथ कुल्फी बेचनी पड़ती है.