Captain Mahendra Singh Dhoni, who is the Champion of the Indian Cricket Team's three major tournaments, is now facing the same situation which many senior cricketers had to do in his captaincy. Dhoni had recommended that many seniors be taken out of the team on the basis of performance in his captaincy.
भारतीय क्रिकेट टीम को ICC के तीन बड़े टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अब उसी हालात का सामना करना पड़ रहा है, जो उनकी कप्तानी में कई सीनियर क्रिकेटरों को करना पड़ा था. धोनी ने अपनी कप्तानी में कई सीनियर्स को परफॉर्मेंस के आधार पर टीम से बाहर करने की सिफारिश की थी.
#MSDhoni #MahendraSinghDhoni