Dantewada SP Abhishek Pallav breaks down while talking about death of 2 police personnel and dd cameraman
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने डीडी न्यूज (दूरदर्शन) की टीम पर हमला किया है। जिसमें उसके कैमरामैन सहित दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई है। नक्सलियों ने यह हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर में किया। हादसे के बाद दंतेवाड़ा के एसी अभिषेक पल्लव इनके बारे में बताते हुए रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले भी यहां मीडिया कर्मी आए थे। यहां गांव के लोगों ने मीडिया कर्मियों से खूब बात की और कहा कि वह कैसे 30 साल बाद पहली बार चुनाव में हिस्सा लेंगे और वोट करेंगे।