India VS West Indies ODI Series: Virat Kohli, Rohit Sharma, Heroes of ODI series. A dominant India outclassed the Windies by nine wickets in the fifth and final match of the ODI series in Thiruvananthapuram to clinch the five-match ODI series 3. Here's heroes of India's win.
#IndiaVSWestIndies #ViratKohli #RohitSharma
भारत ने 3-1 से जीती सीरीज, ये रहे सीरीज के हीरो | गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर भारत ने पांचवें वनडे में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज पहले खेलते हुए 31.4 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई।