The owl is worshipped in some parts of the world, and despised in others. It is considered lucky in some, unlucky in others. And while the mythologies of some countries describe it as a wise and benevolent bird, others paint a picture of a small-minded and foolish bird. Watch this video to see how owls are considered sacred during Diwali time.
दिवाली के साथ उल्लुओं के संबंध पर भी विभिन्न मान्यताएं हैं. पुराणों में इसका जिक्र मिलता है कि श्री लक्ष्मी विशालकाय सफेद उल्लू पर विराजती हैं. यही वजह है कि किसी भी बंगाली घर में जाएं, वहां घर आए उल्लू को कभी भी उड़ाया नहीं जाता चाहे वो कितनी ही तीखी आवाज निकालता रहे. खासकर सफेद उल्लू को वहां खास मेहमान की तरह देखा जाता है, जिसका लक्ष्मी जी से सीधा ताल्लुक है.