बिहार के दरभंगा से इंसानी रिश्तों को तार-तार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जमीन के अंदर गड़ी ये बूढ़ी महिला रहम की भीख मांग रही है...वो रो-रो कर खुद को जमीन से बाहर निकालने के लिए गुहार लगा रही है...लेकिन जो शख्स इस महिला की हालत का जिम्मेदार है..वो महिला के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर देता है...वो महिला के ऊपर खर-पतवार डालकर खुद ऊपर बैठ जाता है...वायरल वीडियो में टॉर्चर कर रहा ये शख्स बूढ़ी महिला का पोता है...जिस दादी ने उसे कभी अपने सीने से लगाकर पाल-पोसकर बड़ा किया..उसी दादी पर ये शख्स जुल्म की इंतहा कर रहा है..जानकारी के मुताबिक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसके पोते सोनदीप सिंह ने घर के आंगन में एक गड्ढा खोदा और उसमें गर्दन तक वृद्ध दादी को गाड़ दिया...आस-पास कई लोग मौजूद रहे लेकिन महिला की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया...वीडियो वायरल होने के बाद एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने मामले की जांच की है...और बताया कि पोते ने गांव के कुछ लोगों के बहकावे में आकर इस शर्मसार घटना को अंजाम दिया.