Air Quality is constantly falling in the Delhi-NCR region, which is making it difficult to breathe. In addition to the haze, the temperature in Delhi also decreased on Monday, Monday morning with fog in north India. Even before the festival of Diwali, there is such a bad situation in Delhi that it is clear that these difficulties may increase further in the coming days.#AirQualityIndex #DelhiPollution #SMOG
दिल्ली-एनसीआर के इलाके में हवा की क्वालिटी लगातार गिरती जा रही है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है. धुंध के अलावा सोमवार को दिल्ली के तापमान में भी कमी आई. सोमवार सुबह दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरा छाया रहा. दिवाली का त्योहार आने से पहले ही दिल्ली का ऐसा बुरा हाल है, साफ है कि आने वाले कुछ दिनों में ये मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.