यूपी के इन जिलों में दीपावली पर कहीं मनता है शोक तो कहीं भगवान की नहीं होती है पूजा

Views 1

during deepawali mirzapur and etawah celebreate like this

मिर्जापुर/इटावा। दीपावली का पर्व नजदीक आते ही हर किसी के मन में खुशियों के लड्डू फूटने लगते हैं। हर कोई इस त्योहार को पारंपरिक तरीके से मनाता है। लेकिन यूपी में दो जिले ऐसे भी हैं जिनमे दीपावली को लेकर खास मान्यताएं हैं। एक तरफ जहां मिर्जापुर जिले के राजगढ़ ब्लॉक के चौहान समुदाय के लोग दीपावली के दिन मातम मनाते हैं। वहीं दूसरी ओर इटावा के कृपालपुर गांव में दीपावली के दिन पूर्वजों की पूजा तथा उनके घर को रोशन करते हैं जिनके घर में किसी का देहांत हो चुका है। दीपावली का त्योहार इन दो जिलों में बिल्कुल ही अलग तरीके से मनाई जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS