Sapna Choudhary lovely Tattoo 'desi queen'
इन दिनों फैंस सपना चौधरी की एक तस्वीर पर मर मिटने तो तैयार हैं। दरअसल सपना ने हाल ही में अपनी पीठ पर एक टैटू बनवाया है। जिसमें लिखा है देसी क्वीन सपना की इस फोटो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। यूजर्स इस फोटो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
हाल ही में रिलीज हुआ उनका एल्बम 'चेतक' इन दिनों फैंस की पहली पसंद बना हुआ है।
बता दें सपना चौधरी फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ। वैसे भी सपना चौधरी इन दिनों हर ओर तहलका मचाए हुए हैं।
Crime Suspense : is India's First - 24 x 7 Live - Crime News Portal, we publish Crime News, Political News, Bollywood News, Financial News, Educational News, India News, World News and many more on http://crimesuspense.com/