Chhath is a prominent festival for the North Indian state of Bihar and certain regions of Uttar Pradesh and Nepal. Chhath Puja rituals start on the sixth day of Hindu calendar month Kartika. Chhath Puja festivities span across four days and are observed to worship the Sun god and seek his blessings for the overall prosperity of the family. CHeck out this video to find out the significance and importance of Chhath Puja.
छठ महापर्व आज से शुरू हो चुका है. पूर्वी भारत में इस त्यौहार की बड़ी मान्यता है. कहते हैं कि छठ पूजा करने से सूर्यदेव सारे कष्ट हर लेते हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत आज नहाय-खाय से है. इसके बाद 25 को खरना, 26 अक्टूबर को शाम का अर्ध्य और 27 अक्टूबर को सुबह के अर्ध्य के साथ छठ पूजा संपन्न होगी. जानें, छठपर्व का महत्व और कुछ टिप्स उनके लिए जो किसी वजह से छठ का व्रत नहीं कर पा रहे हैं.